Thursday, May 2nd, 2024

गुरूचेले की कुर्सी पर खड़ा हुआ सवाल 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूआईटी के निदेशक आरएस राजपूत और उनके चेले पियूष शुक्ला काफी परेशान चल रहे हैं। क्योंकि आए दिन उनेह शिकायतें राजभवन और आरजीपीवी पहुंच रही हैं। शिकायतों से वे तंग आ चुके हैं। विवि कुलपति सुनील कुमार गुप्ता भी शिकायतों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं। क्योंकि शिकायतों में गुरूचेले के खिलाफ कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इससे चेले को डर है कि शिकायतों के आधार पर हमारी कुर्सी नहीं चली जाए। वहीं गुरू सिंह को भी लगने लगा है कि वे गलत कुर्सी पर बैठ गए हैं। चेले के साथ उनकी भी कुर्सी कभी भी खिसक सकती है। 

Source : mp edcucation

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

8 + 15 =

पाठको की राय